किसान बिल का विरोध तेजी से चल रहा है
आज मंदसौर में सुबह किसान बिल के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और कई मांगों को लेकर मंदसौर कलेक्टर को दिया ज्ञापन किसानों की मुख्य रूप से मांगे यह है कि उन्हें बीते वर्ष के फसल बीमा की राशि अभी तक नहीं मिली है जो सरकार को जल्दी से जल्दी देनी चाहिए किसानों के द्वारा दिया गया ज्ञापन मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा राष्ट्रपति को भेज दिया जाएगा और साथ हि बीमा संबंधित मांग को लेकर कहा कि फसल बीमा देने की प्रोसेस चल रही है
भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों से चर्चा
हमने एक रैली निकाली है केंद्र सरकार जो अध्यादेश लाई है किसान विरोधी उसको लेकर या मंडी से लेकर मंदसौर कलेक्टर तक 50 से 60 ट्रैक्टर की एक किसान रैली लाई गई है और यह जो कानून है उसके विरोध में हमने राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन दिया है हमने ज्ञापन में लिखा है कि इस कानून को लागू ना होने दें इस कानून को खत्म करें यदि यह कानून लागू होगा तो देश का किसान खत्म हो जाएगा प्राइवेट सेक्टरों में किसानों की जमीनें चली जाएगी और किसान भी बंधवा मजदूर बन जाएगा और पहले ही किसान पीछे रहते हैं और यह लागू हुआ तो किसान कभी इस देश में आगे नहीं बढ़ पाएगा पंजाब यूपी जैसे राज्यों में किसान हड़ताल पर आ चुके हैं और हम निवेदन करते हैं कि इस स्थिति को अभी संभाल लिया जाए और इस कानून को खत्म किया जाएकिसानों का मानना है कि यह जो कानून बना है यह किसानों के गले में फांसी के फंदे जैसा है वह इस कानून के लागू होते ही खत्म हो जाएंगे क्योंकि जो तीन अध्यादेश है 900 पन्नों के काले कागज से बने हुए मानते हैं हम सभी लोगों ने आप को चुना है इसलिए हम सभी लोग चाहते हैं कि आप इस कानून में एक लाइन हमारी भी जोड़ दें कि आपकी MSP जारी रहेगी और हम एमएसपी पर खरीदी करते रहेंगे इसको भी आप कानून के दायरे में लाएंगे ऐसा नहीं कि आप से मौखिक रूप से इसे करे तब हम आप का सम्मान करते हुए वापस अपने घर लौट जाएंगे किंतु हम बस यही चाहते हैं कि हमारी बात कानून की किताब में लिखी जाए
0 टिप्पणियां