mandsaur news
मंदसौर
जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है मंदसौर के
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कि इस बात को लेकर चिंता और मंदसौर के
कलेक्टर और एसपी से करी बात और रखा अपना प्रस्ताव की शनिवार और रविवार 2
दिन संपूर्ण लॉकडाउन रहना चाहिए और उनका कहना है कि वैसे ही शनिवार और
रविवार को सरकारी दफ्तर तो बंद ही रहते हैं तो 2 दिन बाजारों को भी बंद रखा
जा सकता है क्योंकि कोरोना जिससे गति से वापस मंदसौर में बड़ने लगा है वह
मंदसौर के लिए कहीं ना कहीं हानिकारक है और साथी विधायक यशपाल सिंह
सिसोदिया ने व्यापारियों से अपील की है कि उन्हें कुछ समय ही अपना व्यापार
खोलना चाहिए ताकि इस बीमारी पर प्रतिबंध लगाया जा सके क्योंकि अभी व्यापार
करने का समय नहीं है अभी समय लोगों की सुरक्षा करने का है मंदसौर के
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल निर्वाचन आयोग से मांग की है कि जो चुनाव
होने वाले हैं उनको भी कुछ समय के लिए आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि किसी भी
पार्टी के नेता को देखकर ऐसा लग तो नहीं रहा किसी को भी कोरोना का डर है और
लगातार कई लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं वह लोगों को
जागरूक होना पड़ेगा क्योंकि दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती
जा रही है
मंदसौर कलेक्टर द्वारा लोगों से अपील
मंदसौर
कलेक्टर द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कि जरूरी काम हो तो ही घर
से बाहर निकले और घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मार्क्स जरूर लगाएं और
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें क्योंकि अभी लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना
खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी लोगों को सतर्क रहना जरूरी है
मंदसौर कोरोना न्यूज़
कुल संक्रमित -159
ठीक है मरीज की संख्या -106
अब तक हुई मौतें -9
अभी एक्टिव संक्रमित मरीज -44
0 टिप्पणियां