मंदसौर
में ऐसा लग रहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी को
लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर रहे हैं लोगों पर कार्रवाई आज की गई दो
दुकानें सील मंदसौर में लगातार लोग और दुकानदार बिना मार्क्स के घूमते
दिखाई देते हैं अब उन पर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है मंदसौर
की मशहूर दही बड़े की होटल व शहर में आज कोर्ट परिसर काश्तकार होटल प्रदीप
मोबाइल की दुकान को सील किया गया है क्योंकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग
जैसे नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा
लगातार मंदसौर शहर में दुकानदारों उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा
रहा है और लगातार मंदसौर में कोरोना के मरीज अब बढ़ते जा रहे हैं इसलिए
अधिकारियों और जानकारों द्वारा जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है
किंतु उसके बाद भी लोग मुंह पर मार्क्स नहीं लगा रहे हैं इसलिए स्वास्थ्य
विभाग नगर पालिका और पुलिस द्वारा इस तरह की चालानी कार्रवाई करनी पड़ रही
है
मंदसौर कोरोना न्यूज़
कुल संक्रमित संख्या - 129
अब तक ठीक हुए लोग की संख्या - 96
अब तक मंदसौर में मौतें हुई है - 9
वर्तमान में चल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 24
0 टिप्पणियां