मंदसौर
जिले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग निषेध दिवस पर मंदसौर के ऑडिटोरियम में नशा
निषेध को लेकर पुलिस ने चलाई जागरूकता की मुहिम मंदसौर के ऑडिटोरियम में
मंदसौर पुलिस द्वारा नशे के हानिकारक होने की बातें समझाई गई जिसमें युवा
बूढ़े और बच्चे शामिल थे इसमें बताया गया कि ड्रग्स से क्या क्या हानियां
शरीर को पहुंचती है ड्रग्स लेने से शरीर में कितनी घातक हानियां होती है यह
बैनर और पोस्टर के माध्यम से समझाएं गई मंदसौर के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम
मैं नशे को लेकर यह कार्यशाला आयोजित करी गई इस कार्यशाला में खासकर के
छोटे-छोटे बच्चों को समझाया गया कि नशे से घर खराब होता है परिवार का विनाश
होता है जिससे कि नशे को लेकर बच्चों में समझ उत्पन्न होगी और मंदसौर नीमच
में अफीम की बड़ी मात्रा में खेती होती है और इसी के कारण यहां सबसे
ज्यादा इसकी तस्करी भी होती है और युवा इस गलत रास्ते पर भटक जाता है
युवाओं को निर्देश देने और उन्हें सही राह दिखाने के लिए पुलिस ने यह
कार्यशाला आयोजित करी है पुलिस के कई अधिकारियों द्वारा निर्देश युवाओं को
दिए गए नशे से क्या-क्या नुकसान होते हैं और यह ज्यादातर देखा गया है कि
नशे की लत युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती है इसलिए नशा ना तो करें ना
करने दें ।
मंदसौर टुडे न्यूज़ आप सभी से अपील करता है कि आप ना नशा करें ना किसी को नशा करने दे धन्यवाद!
0 टिप्पणियां