मंदसौर में लॉक डाउन के बाद पहली बार खुलेगी दुकानें मध्य प्रदेश सरकार ने दी इजाजत नियमों के अनुसार
मध्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज सुबह से सराफा बाजार
की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है जिसके बाद सभी दुकानदार अपनी
दुकानों में साफ सफाई करते नजर आए कई दुकानदारों ने तो कल रात को ही अपनी
दुकानों की साफ सफाई कर के उसे खोलने के लिए तैयार कर लिया दुकाने
नियमानुसार सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी आज कुछ दुकानें
भी खुली ही थी और कुछ नहीं सफाई चल रही थी सर्राफा बाजार के दुकानदारों का
कहना है कि शादियों की यह सीजन तो पूरी खाली गई है जिसका उन्हें बहुत दुख
है और इसी के चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी है किंतु यह भी मानते
हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी द्वारा जो प्रयत्न कोरोना को
रोकने के लिए किए हैं वह बहुत ही अच्छे कदम हैं वह उन से पूर्ण रूप से सहमत
भी है दुकानदारों का कहना है कि हम सभी दुकानें पूर्ण रूप से साफ सफाई
करके सेनेटाइज करेंगे और उसके पश्चात ही नियमों का पालन करते हुए दुकानों
को खोलेंगे जिससे कि प्रशासन को कोई परेशानी ना हो ।
आज के मंदसौर मंडी के भाव
मंदसौर मंडी देशी लहसुन के भाव 1 जून 2020
फुल मोटा माल- 5400 से 5800 रुपए क्विंटल बिका
मोटा माल - 5335 से 5400 रुपए क्विंटल बिका
बड़ा लड्डू माल - 4100 से 4500 रुपए क्विंटल बिका
छोटा लड्डू माल - 3700 से 4100 रुपए क्विंटल बिका
मीडियम माल - 3400 से 3700 रुपए क्विंटल बिका
0 टिप्पणियां