मध्यप्रदेश किसान
कर्ज माफी को लेकर जीतू पटवारी ने उठाई शिवराज सरकार पर उंगली जीतू पटवारी
द्वारा कहां गया की बीजेपी के नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने कांग्रेस से कुर्सी छीनी है जो कि बीजेपी की राजनीति है उन्होंने
कहा कि उन्हें जो मांगे कमलनाथ द्वारा पूरी करने को कहा गया था वह अब
शिवराज सरकार को करनी होगी क्योंकि किसान कर्ज माफी के लिए कब से इंतजार कर
रहा है और कर्ज माफी के लिए ही वोट किसानों ने कमलनाथ को दिया था इसलिए
उन्हें किसानों का कर्ज माफ करना होगा और अगर कर्ज माफ नहीं किया गया तो
फिर किसान उनसे उनका हक मांगेंगे और फिर आप उन पर गोली चलाओगे इसलिए आप को
किसानों का कर्ज माफ करना होगा और साथ उन्होंने इस बारे में भी उंगली उठाई
की जो कमलनाथ सरकार द्वारा 100 यूनिट ₹100 में देने का फैसला लिया गया था
उसे भी आपने बंद कर दिया वह किसानों का हक है उन्हें मिलना चाहिए ऐसी
उन्होंने वीडियो के माध्यम से संदेश दिया कि शिवराज सरकार से मेरा हाथ
जोड़कर आग्रह है कि वह यह सभी सुविधाएं पुनः चालू करें और किसानों को उनका
हक दे और किसान जिस कर्ज माफी की राह देख रहे हैं उसे जल्दी से जल्दी पूरा
करें ।
1 टिप्पणियां
Nice
जवाब देंहटाएं