मंदसौर
के भाजपा नेता को उज्जैन में हत्यारों के साथ रंगे हाथ पकड़ा एसटीएफ की
टीम ने भाजपा का नेता 14 पिस्टर लेकर जा रहा था एसटीएफ की टीम ने रंगे हाथ
पकड़ लिया भाजपा के नेता और पूर्व बजरंग दल के नेता रह चुके गोपाल दीवान
सहित तीन अन्य लोगों के साथ एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा चारों आरोपियों से
14 पिस्टर जप्त की गई कार की सहायता से की सहायता से की स्मगलिंग सूचना
मिलने पर पुलिस ने बड़नगर रोड पर गाड़ी रोकी और जांच करी यह कार इंडिका
विस्टा कार थी कार में गोपाल सिवान निवासी बालागंज मंदसौर आत्माराम
विश्वानी और प्रकाश सिंधी निवासी राम टेकरी मौजूद थे कार की तलाशी ली गई
जिसमें तीनों के पास एक एक पर्सनल में भी वही और चेकिंग करने पर कार के सीट
के नीचे 11 पिस्टल और मेरी एसटीएफ हितेश गर्ग ने बताया कि भाजपा नेता
गोपाल दीवान दूध का व्यवसाय करता है बागी 2 आरोपी समोसे और कचोरी का
व्यापार करते हैं और यह अब हत्यारों के साथ पुलिस के शिकंजे में फंस चुके
हैं इस मामले में पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है अभी इसका खुलासा
बाकी है कि हथियार कहां से लाए गए हैं और कैसे दिए जाने थे ।
0 टिप्पणियां