Mandsaur Corona news
कोरोना
के दिन प्रतिदिन पढ़ने से पूरा विश्व चिंतित है सभी यही प्रार्थना कर रहे
हैं कि जल्दी से जल्दी कोरोना की वैक्सीन यानी उसकी दवाई मिल जाए किंतु
दुनिया के सभी डॉक्टर मिलकर भी अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बना पाए हैं
इसी वजह के कारण यह कोरोना महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है थमने का
नाम नहीं ले रही है ।
इसी
बीच मंदसौर के कोरोना मरीजों मैं 50% ठीक होकर अपने घर गए हैं मंदसौर के
कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या साथ पहुंच चुकी है और अच्छी बात यह है
कि अभी तक 60 लोगों में से 27 लोग कोरोना ठीक होकर स्वस्थ अपने घर चले गए
हैं 28 लोग और जिनका उपचार अभी मंदसौर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में चल रहा
है और साथ ही दुख की बात यह है कि कोरोना महामारी की वजह से पांच संक्रमित
व्यक्ति की मौत हो चुकी है और कुछ दिनों में मंदसौर में कोरोना के नए मरीज
नहीं आए हैं जिसकी वजह से मंदसौर को रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन में कर
दिया गया है मंदसौर को रेड जोन से ऑरेंज जोन में लाने में मंदसौर क्षेत्र
के निवासी लोगों का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और
मार्क्स पहनकर ही बाहर जाने वाले नियमों का पालन किया और प्रशासन और देश की
मदद की इसकी वजह से आज मंदसौर रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ चुका है ऐसे ही
सभी मंदसौर क्षेत्र के निवासी सरकार के नियमों का पालन करते रहेंगे तो जल्द
ही मंदसौर ग्रीन जोन में भी आ जाएगा ।
Madhaya Pradesh corona case status
साथ
ही मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5236 पहुंच चुकी
है और 252 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और अभी तक 2435 लोग कोरोना से स्वस्थ
होकर अपने घर भी जा चुके हैं ।
0 टिप्पणियां